गेमिंग स्मार्टफोन बनाने वाले लोकप्रिय ब्रांड Black Shark ने चीन में अपनी नई स्मार्टवॉच Black Shark Watch X Pro पेश की है। इस स्मार्टवॉच में 1.75 इंच का AMOLED डिस्प्ले दी गई है। सबसे खास बात यह है कि इस वॉच में 2 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। यहां हम आपको Watch X Pro के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस से लेकर कीमत आदि के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।
Black Shark Watch X Pro Price
कीमत की बात की जाए तो Black Shark Watch X Pro की कीमत
CNY 899 (लगभग 10,491 रुपये) है। हालांकि, ग्लोबल मार्केट में उपलब्धता के बारे में अभी खुलासा नहीं हुआ है।
Black Shark Watch X Pro Features
Black Shark Watch X Pro में 1.75 इंच की AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 466 x 466 पिक्सल और 700 निट्स की अधिकतम ब्राइटनेस है, जो तेज धूप में भी क्लियर विजुअल और पढ़ने की क्षमता प्रदान करती है। स्मार्टवॉच स्टैंडर्ड वेयर ओएस प्लेटफॉर्म के बजाय एक कस्टमाइज एंड्रॉइड बेस्ड ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करती है। यह ओएस ब्लैक शार्क ऐप स्टोर के जरिए उपलब्ध कई प्रकार के ऐप्स का सपोर्ट करता है, जो यूजर्स को फ्लेक्सिबिलिटी और पर्सनलाइजेशन ऑप्शन प्रदान करता है।
Watch X Pro में एक 180 डिग्री घूमने वाला कैमरा दिया गया है जो क्राउन के अंदर छिपा हुआ है। यह 2 मेगापिक्सल कैमरा हाई-डेफिनिशन फोटो और वीडियो कैप्चर कर सकता है। इसके अलावा यह वीडियो कॉल का सपोर्ट करता है, जो स्टैंडर्ड स्मार्टवॉच में देखने को कम मिलती है। कनेक्टिविटी के लिए Watch X Pro में वाई-फाई और 4G एलटीई सपोर्ट दोनों शामिल हैं, जिससे यूजर्स स्मार्टफोन पर निर्भर हुए बिना कनेक्टेड रह सकते हैं। यह फीचर इसे LTE सपोर्टेड स्मार्टवॉच के बीच एक बेहतर किफायती ऑप्शन बनाता है। स्मार्टवॉच में 900mAh की बैटरी दी गई है जो कि एक बार चार्ज करने पर 75 घंटे तक चल सकती है। यह लोकल म्यूजिक प्लेबैक का भी सपोर्ट करती है, जिससे यूजर्स सीधे डिवाइस से अपने पसंदीदा ट्रैक सुन सकते हैं।