गैजेट हमारी जिंदगी में भीतर तक दाखिल हो चुके हैं। अक्सर बात इनसे होने वाले नुकसान की होती है, लेकिन कई मौकों पर यह बड़े काम के साबित होते हैं। कुछ ऐसा ही उदाहरण ऐपल वॉच के लिए देखने को मिला है। रिपोर्टों के अनुसार, एक महिला ने बर्फीली नदी में फंसने के बाद ऐपल वॉच का SOS फीचर इस्तेमाल किया, जिसके बाद उन्हें रेस्क्यू कर लिया। ऐपल वॉच से मिली मदद ने महिला की जिंदगी बचाने में मदद की।
मीडिया रिपोर्टों के
अनुसार, यह घटना 15 जून की है। अमेरिका के ओरेगॉन में द डेल्स के पास कोलंबिया नदी में एक महिला नदी के बर्फीले ठंडे पानी में तैरने गई थी। स्वीमिंग के दौरान उनका पैर नदी में चट्टानों के बीच फंस गया। महिला के लिए हालात काफी खतरनाक हो गए थे, क्योंकि वह पानी से बाहर नहीं निकल पा रही थीं। वह खुद को बचा नहीं पा रही थीं और वहां ठंडे पानी में फंस गईं।
गनीमत रही कि उन्होंने ऐपल वॉच पहनी हुई थी। महिला ने तुरंत ऐपल वॉच के SOS फंक्शन का इस्तेमाल किया। यह एक तरह का इमरजेंसी अलर्ट होता है, जो सीधे बचाव टीम को सूचना देता है। डेल्स की पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बचाव अभियान शुरू कर दिया। बताया जाता है कि महिला की हालत खराब हो गई थी। काफी देर तक पानी में फंसने से वह अपनी चेतना खोने लगी थीं। घटना के वक्त बारिश होने से नदी में पानी का तापमान भी 13 डिग्री तक नीचे चला गया था। ठंड की वजह से महिला की जान पर बन आई थी।
हालांकि समय रहते पुलिस उनके पास तक पहुंच गई और महिला की जान बचाई जा सकी। ऐसे वाकए पहले भी सामने आए हैं, जिनमें ऐपल वॉच या दूसरे गैजेट्स ने लोगों की जान बचाई। स्मार्टवॉच में SOS फीचर काफी कारगर रहा है। हालांकि यह ई-सिम सपोर्ट करने वाली वॉच में बेहतर काम करता है। बिना सिम सपोर्ट वाली वॉच में इस सर्विस के इस्तेमाल के लिए स्मार्टफोन को नजदीक में रखना पड़ता है।
रिपोर्टों की मानें, तो ऐपल वॉच के लिए सैटेलाइट कनेक्टिविटी फीचर्स को भी पेश किए जाने की योजना है। इसके साथ ही इमरजेंसी टेक्स्टिंग और SOS रिस्पॉन्स का भी सपोर्ट देने की तैयारी है। कहा जाता है कि ऐपल की स्मार्ट वियरेबल में जल्द यह फीचर मिलने लगेगा। इन फीचर्स की मदद से यूजर्स, आपात स्थिति में कनेक्ट हो सकेंगे। अपने लिए मदद मांग सकेंगे और मुश्किल परिस्थिति में बाहर आ सकेंगे। यानी ऐपल वॉच आने वाले दिनों में अपने यूजर्स को हर परेशानी से बचाने के लिए तैयार रहेगी।