Apple अपने वियरेबल स्मार्ट डिवाइस में कई ऐसे फीचर्स देता है जो कि कई बार जीवन को बचाने में कामयाब हुए हैं।
Photo Credit: Apple
Apple Watch Ultra 2 में इमरजेंसी सायरन फीचर आता है।
Apple अपने वियरेबल स्मार्ट डिवाइस में कई ऐसे फीचर्स देता है जो कि कई बार जीवन को बचाने में कामयाब हुए हैं। अब एक ऐसा ही मामला सामने आया है, जहां पर Apple Watch Ultra ने इमरजेंसी की स्थिति में यूजर्स की जान बचाने में अहम भूमिका निभाई। दरअसल मुंबई के रहने वाले 26 वर्षीय सॉफ्टवेयर डेवलपर क्षितिज जोडपे पुडुचेरी के पास स्कूबा डाइविंग कर रहे थे, तभी उनके साथ एक हादसा हो गया। डाइविंग के दौरान सॉफ्टवेयर डेवलपर को पानी के नीचे खतरे का पता चल गया, लेकिन वो इस स्थिति को कंट्रोल नहीं कर पा रहे थे। तभी Apple Watch Ultra का एक महत्वपूर्ण फीचर काम करने लगा, जिससे उनकी जान बची। आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।
क्षितिज जोडपे समुद्र में करीब 36 मीटर गहराई में डाइविंग कर रहे थे और धीरे-धीरे और नीचे की ओर जा रहे थे। तभी उनका वेट बेल्ट खुल गया, जिससे उन्हें नीचे जाने में दिक्कत हुई, बल्कि ऊपर की ओर पुश होने लगा। खतरे का पता होने पर भी न तो ऊपर जाने को कंट्रोल कर पा रहे थे और न ही किसी को मदद के लिए बुला पा रहे थे। इसी दौरान उनकी कलाई पर बंधी हुई Watch Ultra ने गहराई को नापते हुए तेज वर्टिकल चढ़ाई को भांपा और इमरजेंसी सूचना भेज दी। वेट बेल्ट में दिक्कत थी जो कि खुल गई थी और इससे क्षितिज को उछाल मिल रहा था, जिससे वो सतह की ओर बढ़ रहे थे। वॉच ने तेज चढ़ाई को भांपने के बाद वार्निंग मैसेज दिया और उसके बाद भी चढ़ाई की स्पीड नहीं बदली तो सायरन बजाना शुरू कर दिया, जिससे उनके साथी इंस्ट्रक्टर को पता चला और उससे मदद की।
क्षितिज ने Apple को धन्यवाद करते हुए सीईओ टिम कुक को पत्र लिखकर पूरी घटना की जानकारी दी। एप्पल के सीईओ ने जवाब देते हुए ईमेल में लिखा कि "मुझे बहुत खुशी है कि आपके इंस्ट्रक्टर ने अलार्म को सुना और आपकी तुरंत मदद की। आपने अपनी कहानी हमारे साथ शेयर की इसके लिए बहुत-बहुत धन्यवाद और आप स्वस्थ रहें।"
Apple Watch Ultra में इमरजेंसी सायरन फीचर आता है, जिसे खासतौर पर इमरजेंसी के लिए डिजाइन किया गया है। यह सायरन अधिकतम प्रभावशीलता पर काम करता है। हाई ऑडिबिलिटी रेंज के साथ बारी-बारी से आने वाला तेज साउंड पानी और एंबिएंट नॉयज को पार करता है। ऑटोमैटिक एक्टिवेशन के साथ रियल टाइम सेंसर गहराई और प्रेशर को मॉनिटर करते हैं और तेज चढ़ाई के दौरान ऑटोमैटिक ही अलार्म बजाते हैं। क्षितिज के स्थिति में वॉच ने तेज चढ़ाई को भांपा और यूजर्स से कोई रिस्पॉन्स न मिलने पर सायरन बजाना चालू कर दिया। Watch Ultra ने दो बार तेज साउंड निकाला, जिसे 180 मीटर दूर तक सुना जा सकता है। सायरन तब तक बजता रहता है जब तक इसे बंद नहीं कर दिया जाता या वॉच की बैटरी खत्म नहीं हो जाती।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
विज्ञापन
विज्ञापन