AirPods Pro 3 हो रहे 9 सितंबर को लॉन्च, एडवांस फीचर्स के साथ होंगी ये खासियतें
Apple 9 सितंबर को आगामी लॉन्च इवेंट Awe Dropping में AirPods Pro 3 भी लॉन्च करने वाली है। AirPods Pro 3 में थोड़ा रिफाइन डिजाइन और बेहतर एक्टिव नॉयज कैंसलेशन होगा। Pro 3 में बेहतर H3 चिपसेट होने की उम्मीद है। Apple अपने वियरेबल्स में हेल्थ ट्रैकिंग फीचर्स का विस्तार करने पर भी काम कर रहा है, जिसमें हार्ट रेट मॉनिटर सेंसिंग और अपग्रेडेड हीयरिंग एसिस्टेंट जैसे अतिरिक्त फीचर शामिल हैं।