2 हजार रुपये के बजट में भी आज के समय में आपको एक बढ़िया स्मार्टवॉच मिल सकती है। अगर आप अपने लिए नई स्मार्टवॉच तलाश कर रहे हैं तो हम आपके लिए बेस्ट ऑप्शन लेकर आए हैं, जिन्हें ई-कॉमर्स साइट Amazon से भारी डिस्काउंट के साथ खरीदा जा सकता है। अमेजन पर डिस्काउंट और बैंक ऑफर के साथ अच्छी डील मिल सकती है। आइए Fire-Boltt Phoenix, boAt Wave Lite और boAt Xtend पर डिस्काउंट और स्पेसिफिकेशंस के बारे में जानते हैं।
Fire-Boltt Phoenix Smart Watchकीमत की बात करें तो Fire-Boltt Phoenix Smart Watch की एमआरपी 9,999 रुपये है, जो कि 82% डिस्काउंट के बाद
1,799 रुपये में मिल रही है। फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो Fire-Boltt Phoenix Smart Watch में 1.3 इंच की डिस्प्ले है, जिसका रेजोल्यूशन 240x240 पिक्सल है। यह वॉच 120+ स्पोर्ट्स मोड्स को सपोर्ट करती है। यह वॉच SpO2 और हार्ट रेट मॉनिटरिंग के साथ आती है।
boAt Wave Lite SmartwatchboAt Wave Lite Smartwatch 79% डिस्काउंट के बाद
1,499 रुपये में मिल रही है, जबकि इसकी एमआरपी 6,990 रुपये है। boAt Wave Lite Smartwatch में 1.69 इंच की HD डिस्प्ले मिलती है। यह वॉच हार्ट रेट और SpO2 लेवल मॉनिटर के साथ आती है। इस वॉच में 140+ वॉच फेस का सपोर्ट मिलता है। एक्टिविटी ट्रैकर के साथ आने वाली यह स्मार्टवॉच विभिन्न स्पोर्ट्स मोड्स का सपोर्ट करती है। सेफ्टी के लिए इस वॉच को IP68 रेटिंग दी गई है। बैटरी बैकअप की बात की जाए तो यह वॉच 7 दिनों तक चल सकती है।
boAt Xtend SmartwatchAmazon पर
boAt Xtend Smartwatch की MRP 7,990 रुपये है, लेकिन 66% छूट के बाद
2,699 रुपये में मिल रही है। स्पेसिफिकेशंस की बात की जाए तो boAt Xtend Smartwatch में 1.69 इंच की HD डिस्प्ले दी गई है। इस वॉच में Alexa बिल्ट इन है। हेल्थ फीचर्स की बात करें तो इसमें स्लीप मॉनिटर, स्ट्रेस मॉनिटर, हार्ट रेट और SpO2 मॉनिटर भी दिया गया है। स्पोर्ट्स लवर्स के लिए यह वॉच 14 स्पोर्ट्स मोड्स को सपोर्ट करती है। यह वॉच 5 ATM है, जिससे इसे पानी में भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इस वॉच की बैटरी चार्ज होकर 7 दिनों तक चल सकती है।