OnePlus ने दुनिया भर में अपना नया फोन 7T लॉन्च कर दिया है, जो स्नैपड्रैगन 855 के साथ आता है. खास बात ये है कि ये पहला स्मार्टफोन है जो एंड्रॉयड 10 पर रन करता है. इसके साथ ही नोकिया ने स्मार्टफोन के बाजार में क्लासी लुक और शानदार प्राइस रेंज में उतारा है Nokia 7.2 . इसके अलावा oppo का A9 2020 फोन आया है, जो चार कैमरे के साथ आता है.
विज्ञापन
विज्ञापन