Mi QLED TV 4K भारत में Xiaomi का पहला QLED TV है, जो कि कंपनी की अब-तक की सबसे प्रीमियम टेलीविज़न सीरीज़ भी है। इस टीवी में एचडीआर और डॉल्बी विज़न सपोर्ट दिया गया है। इसके अलावा, मीडियाटेक MT9611 क्वाड-कोर प्रोसेसर इसे पावर देता है और ऐप्स को संभालने के लिए इसमें 2 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज मौजूद है। इसकी कीमत 54,999 रुपये है और इस कीमत में Mi QLED TV 4K भारतीय बाज़ार में मौजूद OnePlus TV से सीधी टक्कर लेगा। क्या शाओमी का यह प्रीमियम टीवी वाकई में इतना प्रीमियम और दमदार है कि इसके सामने वनप्लस टीवी भी फीका पड़ने वाला है? जानने के लिए इस रिव्यू को अंत तक देखें।
विज्ञापन
विज्ञापन