YouTube ने कहा कि वह अपने अपडेट किए गए मोनेटाइजेशन गाइडलाइंस के तहत बड़े स्तर पर प्रोड्यूस या रिपीट किए जाने वाले कंटेंट पर बैन को ज्यादा साफ तरीके से बदल कर लागू करना शुरू करेगा। इन बदलाव से यूट्यूब पार्टनर प्रोग्राम (YPP) के जरिए रेवेन्यू कमाने के लिए ऑरिजनल और ऑथेंटिक कंटेंट के तौर पर यूट्यूब मूल्यांकन को बेहतर करना चाहता है।