Xiaomi ने लॉन्च की 4G वॉकी-टॉकी, 5,000 किलोमीटर की दूरी पर भी करेगी काम; जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन्स
Xiaomi ने Xiaomi Public Network Walkie-Talkie Mini (चीनी भाषा से अनुवादित नाम) को चीन में लॉन्च किया है। यह 5,000 किमी तक की इफेक्टिव रेंज में काम करने का दावा करता है। इसका वजन सिर्फ 35 ग्राम है। इसके साथ 11 ग्राम का एडजस्टेबल ईयरफोन जोड़ा गया है। Xiaomi Public Network Walkie-Talkie Mini को Youpin प्लेटफॉर्म पर पहले क्राउडफंडिंग के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। शुरुआती कीमत 179 युआन रहेगी। हालांकि, रिटेल कीमत की जानकारी नहीं दी गई है।