शाओमी ने सोमवार को होने वाले लॉन्च इवेंट के लिए मीडिया इनवाइट भेज दिये हैं। इसके अलावा कंपनी लॉन्च से जुड़ी जानकारी अपने सोशल मीडिया पेज पर भी दे रही है। शाओमी ने पुष्टि कर दी है कि कंपनी इवेंट में एक रेडमी डिवाइस लॉन्च करेगी और यह एक्सक्लूसिव तौर पर ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट अमेज़न पर मिलेगा।
शाओमी 20 मार्च को नई दिल्ली में एक लॉन्च इवेंट आयोजित करने वाली है। शाओमी इंडिया ने इवेंट के लिए मीडिया को इनवाइट भेज दिया है। उम्मीद है कि चीन की यह टेक्नोलॉजी कंपनी इस दिन चार स्मार्टफोन लॉन्च कर सकती है।