Mi Note 10 Lite को भारत में लॉन्च किया जाएगा या नहीं, इस संबंध में Xiaomi ने कुछ कहा तो नहीं। लेकिन इसके भारतीय मार्केट में उतारे जाने की संभावनाएं मजबूत हैं।
Mi 10 Lite और Mi 10 Lite Zoom Edition स्नैपड्रैगन 765जी चिपसेट से लैस हैं। हालांकि, Mi 10 Lite फोन में 6 जीबी एलपीडीडीआर4एक्स रैम दिया गया है और Mi 10 Lite Zoom Edition में 8 जीबी एलपीडीडीआर4एक्स रैम मौजूद है।