Xiaomi Beard Trimmer 2 को आज भारत में लॉन्च कर दिया गया है। Xiaomi का यह नया बियर्ड ट्रिमिंग IPX7 रेटिंग के साथ आता है, जो कि डिवाइस को वाटर रसिस्टेंट बनाता है। इसके अलावा, इसमें अन्य फीचर्स में एलईडी बैटरी डिस्प्ले, 40 लेंथ सेटिंग के साथ 0.5mm precision आदि शामिल है।
Xiaomi सेल में Mi True Wireless Earphones 2C को 1,999 रुपये, Mi True Wireless Earphones 2 को 2,499 रुपये और Mi Beard Trimmer 1C को 799 रुपये में बेच रही है।