Smart Band 9 Pro के रेंडर्स ऑनलाइन लीक हो गए हैं। रेंडर्स को देखने पर पता चलता है कि डिजाइन में अगर कुछ सबसे बड़ा बदलाव किया गया है तो वह इसके डिस्प्ले में ही देखने को मिलता है। वियरेबल में हल्का सा कर्व्ड डिस्प्ले देखने को मिल सकता है। बैंड 9 प्रो में मैटे टेक्स्चर देखने को मिल सकता है।
Xiaomi Smart Band 9 ग्लोबल मार्केट में लॉन्च कर दिया गया है। इसमें 1.62 इंच का एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है जिसमें 192x490 पिक्सल का रिजॉल्यूशन है। वियरेबल में 1200 निट्स की पीक ब्राइटनेस मिलती है। इसमें 200 से ज्यादा वॉचफेस और NFC जैसे फीचर्स भी शामिल हैं। यह 21 दिन बैटरी लाइफ के साथ आता है। कीमत 39.99 यूरो (लगभग 3,700 रुपये) है।
Xiaomi Smart Band 9 में एक एडवांस मॉनिटरिंग मॉड्यूल मिलने का दावा किया गया है। कंपनी का कहना है कि यह स्लीप मॉनिटरिंग और हार्ट रेट मॉनिटरिंग में सटीकता में क्रमशः 7.9% और 16% की बढ़ोतरी प्रदान करता है।