Xiaomi 15T और 15T Pro के लॉन्च से पहले लीक हो गए कीमत, डिजाइन और स्पेसिफिकेशन्स
Xiaomi 15T सीरीज लॉन्च से पहले ही लीक के चलते पूरी तरह सामने आ चुकी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, Xiaomi 15T में Dimensity 8400 Ultra प्रोसेसर, 50MP Light Fusion 800 मेन कैमरा और 67W चार्जिंग मिलेगी। वहीं, Xiaomi 15T Pro में Dimensity 9400+ चिपसेट, 50MP Light Fusion 900 OIS कैमरा, 5x टेलीफोटो लेंस और 90W चार्जिंग स्पीड का सपोर्ट दिया जाएगा। दोनों फोन में 6.83-इंच AMOLED डिस्प्ले, 5,500mAh बैटरी और 32MP फ्रंट कैमरा होगा। कीमत की बात करें तो यूरोप में Xiaomi 15T की शुरुआती कीमत €649 और Pro मॉडल की कीमत €799 बताई जा रही है।