Xiaomi 15T और 15T Pro के लॉन्च से पहले लीक हो गए कीमत, डिजाइन और स्पेसिफिकेशन्स

Xiaomi 15T और 15T Pro के डिजाइन, स्पेसिफिकेशन्स और कीमत की पूरी जानकारी लीक हो गई है। दोनों फोन में डिस्प्ले और बैटरी समान हैं, लेकिन कैमरा, प्रोसेसर और चार्जिंग स्पीड में बड़ा फर्क है।

Xiaomi 15T और 15T Pro के लॉन्च से पहले लीक हो गए कीमत, डिजाइन और स्पेसिफिकेशन्स

Photo Credit: Xiaomi

Xiaomi 14T सीरीज (ऊपर फोटो में) के सक्सेसर के रूप में आएगी Xiaomi 15T सीरीज

ख़ास बातें
  • Xiaomi 15T और 15T Pro स्पेसिफिकेशन्स, डिज़ाइन और कीमत लॉन्च से पहले लीक
  • दोनों फोन्स में 6.83-इंच AMOLED डिस्प्ले, 5,500mAh बैटरी और IP68 रेटिंग
  • Pro मॉडल में Dimensity 9400+, 50MP OIS कैमरा और 90W फास्ट चार्जिंग
विज्ञापन

Xiaomi की आने वाली 15T सीरीज अब लॉन्च के काफी नजदीक पहुंच चुकी है। पिछले कुछ महीनों से इसके स्पेसिफिकेशन्स किश्तों में लीक हो रहे थे, लेकिन अब डिजाइन रेंडर, स्पेसिफिकेशन्स के साथ-साथ इसकी कीमत का खुलासा भी किया गया है। सीरीज में दोनों ही स्मार्टफोन मॉडल Xiaomi 15T और Xiaomi 15T Pro शामिल होने की उम्मीद है। लेटेस्ट लीक Roland Quandt के जरिए आया है, जिसके चलते इसे भरोसेमंद माना जा रहा है। अभी तक का Xiaomi की ओर से इन दोनों फोन को लेकर किसी प्रकार की आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है। 

WinFuture की रिपोर्ट के मुताबिक, Xiaomi 15T का फ्रेम प्लास्टिक से बना होगा, जबकि Pro मॉडल में मेटल का इस्तेमाल किया गया है, जिससे डिवाइस थोड़ा ज्यादा प्रीमियम लुक देगा। दोनों स्मार्टफोन्स में 6.83 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जिस पर Corning का नया Gorilla Glass 7i प्रोटेक्शन मौजूद है। Pro वेरिएंट 144Hz रिफ्रेश रेट तक सपोर्ट करता है, जबकि स्टैंडर्ड मॉडल 120Hz तक सीमित है। डिस्प्ले रिजॉल्यूशन 2772×1280 पिक्सल बताया गया है, जो HDR10+, Dolby Vision और DCI-P3 कवरेज जैसे फीचर्स के साथ आएगा।

आगे बताया गया है कि परफॉर्मेंस के मामले में कंपनी ने दोनों फोन में अलग-अलग MediaTek चिप्स दिए हैं। स्टैंडर्ड Xiaomi 15T में Dimensity 8400 Ultra प्रोसेसर होगा, जबकि 15T Pro में Dimensity 9400+ चिपसेट मिलेगा। दोनों ही फोन 12GB RAM और 256GB तथा 512GB स्टोरेज ऑप्शन में पेश किए जा सकते हैं।

Xiaomi 15 Pro के कलर ऑप्शन

Xiaomi 15 Pro के कलर ऑप्शन
Photo Credit: WinFuture

कैमरा सेक्शन में दोनों फोन्स के बीच सबसे ज्यादा फर्क दिखता है। Xiaomi 15T Pro में 50MP का Light Fusion 900 OIS सेंसर, 50MP 5x टेलीफोटो (Samsung JN5 सेंसर) और 12MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा मिलेगा। वहीं स्टैंडर्ड 15T में 50MP Light Fusion 800 मेन कैमरा, 2x ज़ूम कैमरा (बिना OIS) और वही 12MP अल्ट्रा-वाइड दिए जाने की बात कही गई है। दोनों में 32MP का फ्रंट कैमरा मौजूद है, जो 120-डिग्री वाइड एंगल व्यू देता है। इन कैमरों को Leica ब्रांडिंग और इमेज ट्यूनिंग का सपोर्ट भी मिलेगा।

बैटरी के मामले में दोनों स्मार्टफोन्स में 5,500mAh कैपेसिटी मिलने की उम्मीद है। हालांकि, चार्जिंग स्पीड में फर्क रहेगा। Xiaomi 15T को 67W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलेगा, जबकि Pro मॉडल 90W चार्जिंग के साथ आएगा। खास बात यह है कि दोनों फोन के बॉक्स में चार्जर नहीं मिलेगा। फीचर्स की बात करें तो ये फोन IP68 सर्टिफिकेशन, eSIM सपोर्ट और क्रमशः 194 ग्राम (15T) और 210 ग्राम (Pro) वज़न के साथ पेश किए जाएंगे।

कीमत की बात करें तो लीक में दावा किया गया है कि Xiaomi 15T की यूरोपियन मार्केट में शुरुआती कीमत €649 होगी, जबकि Xiaomi 15T Pro को €799 में लॉन्च किया जा सकता है, जो भारतीय करेंसी के हिसाब से क्रमश: 67,000 रुपये और 82,500 रुपये होते हैं।

Xiaomi 15T और 15T Pro में सबसे बड़ा फर्क क्या है?

दोनों फोन्स देखने में काफी मिलते-जुलते हैं, लेकिन Pro मॉडल में मेटल फ्रेम, ज्यादा पावरफुल Dimensity 9400+ चिपसेट, बेहतर कैमरा सेटअप और 90W फास्ट चार्जिंग जैसी अपग्रेड्स दिए गए हैं।

दोनों फोन्स का डिस्प्ले कैसा है?

Xiaomi 15T और 15T Pro दोनों में 6.83 इंच AMOLED स्क्रीन है, जिसमें Gorilla Glass 7i प्रोटेक्शन मिलता है। Pro मॉडल 144Hz रिफ्रेश रेट तक सपोर्ट करता है, जबकि स्टैंडर्ड मॉडल 120Hz तक ही सीमित है।

Xiaomi 15T सीरीज के कैमरे कैसे हैं?

15T Pro में 50MP Light Fusion 900 OIS मेन सेंसर, 50MP 5x टेलीफोटो और 12MP अल्ट्रा-वाइड लेंस है। वहीं, 15T में 50MP Light Fusion 800 मेन कैमरा, 2x जूम (बिना OIS) और वही 12MP अल्ट्रा-वाइड लेंस दिया गया है। दोनों में 32MP का फ्रंट कैमरा है।

इनकी बैटरी और चार्जिंग स्पीड क्या है?

दोनों फोन्स में 5,500mAh की बैटरी मिलेगी। Xiaomi 15T 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है, जबकि Pro मॉडल 90W तक सपोर्ट करता है।

इनकी कीमत कितनी होगी?

लीक के मुताबिक, Xiaomi 15T की शुरुआती कीमत यूरोप में €649 होगी, जबकि Xiaomi 15T Pro की कीमत €799 रखी जा सकती है।

Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

नितेश पपनोई Nitesh has almost seven years of experience in news writing and reviewing tech products like smartphones, headphones, and smartwatches. At Gadgets 360, he is covering all ...और भी
Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News
Turbo Read

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. Infinix Note 50s 5G+ फोन आया नए 'Mystic Plum' कलर में, जानें क्या है खासियत?
  2. पाकिस्तान में लगा लोगों के निजी डेटा का बाजार, कॉल लॉग से लेकर पासपोर्ट तक सब बिक्री पर!
  3. Oppo F31 जल्द होगी भारत में लॉन्च, कंपनी ने बताया ड्यूरेबिलिटी में चैम्पियन
  4. Samsung Galaxy S24 का Snapdragon 8 Gen 3 वेरिएंट फेस्टिव सीजन पर होगा उपलब्ध
  5. iPhone 17 सीरीज की बैटरी का खुलासा, लॉन्च इवेंट से पहले जानें क्या होगा अलग
  6. Xiaomi 15T और 15T Pro के लॉन्च से पहले लीक हो गए कीमत, डिजाइन और स्पेसिफिकेशन्स
  7. AirPods Pro 3 हो रहे 9 सितंबर को लॉन्च, एडवांस फीचर्स के साथ होंगी ये खासियतें
  8. TCL ने बच्चों के लिए लॉन्च की स्मार्टवॉच, लोकेशन ट्रैकिंग और वीडियो कॉलिंग फीचर मौजूद, जानें कीमत
  9. Tecno Pova Slim 5G vs Samsung Galaxy A17 5G vs iQOO Z10R 5G: जानें 20 हजार में कौन सा फोन है बेहतर?
  10. iPhone 17 सीरीज लॉन्च से पहले कितने सस्ते मिल रहे iPhone 15, Plus, iPhone 16, Plus, Pro और Pro Max
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »