Xiaomi 12 सीरीज़ में Xiaomi 12 और Xiaomi 12X में फिलहाल सबसे छोटा 6.28 इंच का डिस्प्ले दिया गया है, जबकि Xiaomi 12 Pro स्मार्टफोन में 6.73 इंच का डिस्प्ले मौजूद है। लीक रेंडर्स से शाओमी 12 मिनी स्मार्टफोन के स्क्रीन साइज़ की जानकारी सामने नहीं आई है।
छोटी स्क्रीन वाले फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स को लेकर शाओमी, पब्लिकली भी अपना इंटरेस्ट दिखा चुकी है। रिलीज से पहले जब iPhone 12 मिनी के बारे में रिपोर्ट्स आ रही थीं, तब Xiaomi इस फॉर्म फैक्टर में इंटरेस्ट दिखाने वाला पहला Android OEM था।
अपने लेटेस्ट पोस्ट में लू ने चीन में शाओमी मुख्यालय की एक तस्वीर भी साझा की। हालांकि लू ने इस बारे में पुष्टि नहीं की थी कि भले ही कंपनी आगामी फोन की बैटरी से समझौता कर रही हो, लेकिन इस रेडमी स्मार्टफोन की स्क्रीन छोटी होगी या नहीं।