माइक्रोसॉफ्ट ने न्यू यॉर्क स्प्रिंग इवेंट में विंडोज़ 10 एस पर चलने वाला सर्फेस लैपटॉप लॉन्च कर दिया। नया डिवाइस ख़ास तौर पर पढ़ाई के लिए बनाए गए विंडोज़ 10 एस सॉफ्टवेयर पर चलता है। और इस डिवाइस को चार कलर वेरिएंट- बरगंडी, ग्रेफाइट गोल्ड, प्लेटिनम और कोबाल्ट ब्लू कलर में उपलब्ध कराया गया है।
सैमसंग ने जनवरी में विंडोज़ 10 ओएस पर चलने वाला पहला गैलेक्सी डिवाइस गैलेक्सी टैबप्रो एस लॉन्च किया था। अब दक्षिण कोरियाई कंपनी ने टैबप्रो का नया वेरिएंट लॉन्च किया है।