Vivo T4 स्मार्टफोन लॉन्च 22 अप्रैल के लिए निर्धारित है। लॉन्च से पहले कंपनी ने फोन को कई अहम स्पेसिफिकेशंस का खुलासा कर दिया है। फोन का बड़ा आकर्षण इसकी बैटरी है जो कि 7300mAh की है। इतना ही नहीं, इसमें 90W की फास्ट चार्जिंग भी मिलेगी। फोन में सोनी का मेन कैमरा मिलेगा जिसमें 50MP Sony IMX882 सेंसर होगा। फोन में 5000 निट्स की पीक ब्राइटनेस दी गई है।
इस स्मार्टफोन में क्वाड-कर्व्ड डिस्प्ले दिया जा सकता है। T4 5G में Snapdragon चिपसेट हो सकता है। इस स्मार्टफोन को 22 अप्रैल को भारत में लॉन्च किया जाएगा। इसके प्रमोशनल पोस्टर में यह स्मार्टफोन सर्कुलर रियर कैमरा यूनिट के साथ दिख रहा है। इसमें दो कैमरा और एक LED लाइट है। इसमें क्वाड-कर्व्ड डिस्प्ले बहुत स्लिम बेजेल्स और फ्रंट कैमरा के लिए सेंटर में होल-पंच स्लॉट के साथ है।