Vivo S20 सीरीज जल्द मार्केट में आ सकती है। सीरीज के फोन Vivo S20 के बारे में एक बड़ा अपडेट लॉन्च से पहले सामने आया है। इसके प्रोसेसर का खुलासा Geekbench लिस्टिंग में हुआ है। फोन में Qualcomm Snapdragon 7 Gen 3 चिपसेट मिल सकता है। फोन में 16GB तक रैम देखने को मिल सकती है। यह लेटेस्ट Android 15 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आने वाला है।
वीवो एक नई सीरीज Vivo S20 को पेश कर सकता है। इस महीने के आखिर में इसे चीन में लाया जा सकता है। टिप्सटर डिजिटल चैट स्टेशन ने बताया है कि S20 Pro इस सीरीज का पहला मॉडल हो सकता है, जिसमें पेरिस्कोप टेलिफोटो लेंस दिया जाएगा। फोन में 50 मेगापिक्सल के चार कैमरे दिए जा सकते हैं, जिनमें से एक 50MP का सेल्फी कैमरा होगा। ये सीरीज 90 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी।
Vivo की नई स्मार्टफोन सीरीज Vivo S20 सीरीज को बहुत जल्द चीन में लॉन्च किया जा सकता है। इसमें जो मॉडल्स आएंगे, वो सर्टिफिकेशन साइट्स में दिखाई देने लगे हैं। एक लीकके अनुसार, Vivo S20 में 6500mAh बैटरी, 50MP फ्रंट कैमरा, 50+8MP के डुअल मेन कैमरा हो सकते हैं। यह डिवाइस इस महीने लॉन्च की जा सकती है।