पुरानी लीक्स से इशारा मिला था कि Vivo S10 Pro फोन में 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया जा सकता है, जिसके साथ 44 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मौजूद होगा। इस फोन में एनएफसी सपोर्ट, एंड्रॉयड 11, यूएफएस 3.1 स्टोरेज और 44 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी मिल सकता है।
लीक के मुताबिक, Vivo S10 और Vivo S10 Pro फोन में 6.44 इंच फुल-एचडी + ओलेड डिस्प्ले दिया जा सकता है, जिसके साथ 90 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट मौजूद होगा। साथ ही फोन मीडियाटेक डायमेंसिटी 1100 प्रोसेसर से लैस होगा।
Vivo S10 और Vivo S10 Pro स्मार्टफोन चीन मे 15 जुलाई को लॉन्च किया जाएगा। स्मार्टफोन लॉन्च से जुड़ी जानकारी वीवो के आधिकारिक पोस्टर में साझा की गई है, जिसमें फोन की लॉन्च तारीख, ब्रांड एम्बेसडर और एक अन्य वीवो फोन Vivo S10 Pro लॉन्च का उल्लेख किया गया है।
Vivo S10 स्मार्टफोन Android 11 आधारित UFS 3.1 स्टोरेज पर काम करेगा, इसमें 6.44 इंच एमोलेड डिस्प्ले दिया जाएगा। साथ ही यह फोन मीडियाटेक डायमेंसिटी 1100 प्रोसेसर से लैस होगा, जिसके साथ कंपनी 8 जीबी और 12 जीबी रैम और UFS 3.1 स्टोरेज देगी।