Vijay Sales पर Apple Days Sale चल रही है, जिसमें Apple के लेटेस्ट iPhone 16 मॉडल्स, MacBook Air, Airpods और Apple Watch मॉडल्स पर डिस्काउंट और कुछ अन्य आकर्षक डील्स दिए जाने का दावा किया गया है। Apple Days Sale विजय सेल्स रिटेल आउटलेट्स के साथ-साथ कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर लाइव है। 29 दिसंबर को शुरू हुई सेल 5 जनवरी 2025 को खत्म होगी।