Android के लिए WhatsApp को एक नया फीचर मिल सकता है जो ऐप के अंदर वीडियो कॉल और फोटो को कैप्चर करने को मजेदार बनाने का काम करेंगे। एक फीचर ट्रैकर के अनुसार, इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म कैमरा इफेक्ट्स को टेस्ट कर रहा है। कहा जा रहा है कि नया फीचर किसी फोटो को कैप्चर करते समय या वीडियो कॉल के दौरान यूजर्स के फेस पर फिल्टर, बैकग्राउंड और अन्य इफेक्ट जोड़ता है।
इससे पहले यूजर्स WhatsApp में इवेंट बना सकते थे, लेकिन केवल Communities में, जिससे मेंबर्स ऑनलाइन मीटिंग जैसी एक्टिविटी में शामिल हो सकते थे और आयोजित कर सकते थे।
कॉलिंग के अलावा, यूजर कॉन्टैक्ट को डायलर से स्मार्टफोन की एड्रेस बुक में सेव करने में सक्षम हो सकते हैं, या तो नए कॉन्टैक्ट के रूप में या किसी मौजूदा कॉन्टैक्ट के अपडेट के रूप में।
हमने अपने टेस्ट में पाया कि अब स्टेटस अपडेट के रूप में 1 मिनट लंबा वॉयस मैसेज शेयर किया जा सकता है। फीचर अब Android और iOS दोनों प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है।
Passkey एक हार्डवेयर-समर्थित ऑथेंटिकेशन सिस्टम है, जिसे Apple, Google और Microsoft जैसी कंपनियों के साथ FIDO एलायंस द्वारा डिजाइन किया गया है, जो पासवर्ड रहित साइन-इन के लिए यूजर्स के डिवाइस पर क्रिप्टोग्राफी का उपयोग करता है, जो टच आईडी या फेस आईडी से प्रमाणित होता है।
मल्टी-डिवाइस सपोर्ट (WhatsApp Multi-Device Support), डिसअपीयरिंग फोटो (WhatsApp Disappearing Photos) और रीड लेटर (WhatsApp Read Later) जैसे काम के फीचर्स के अलावा व्हाट्सऐप कई अन्य फीचर्स की टेस्टिंग कर रहा है।