Ulefone ने हाल ही में ग्लोबल मार्केट के लिए Armor Mini 20 Pro सीरीज को लॉन्च किया था, जिसमें Armor Mini 20T Pro और Armor Mini 20 Pro शामिल हैं। स्मार्टफोन अब खरीदने के लिए उपलब्ध हैं। रगेड फोन की इस सीरीज के दोनों मॉडल्स प्रोफेशनल और आउटडोर एक्टिविटी पसंद करने वाले लोगों के लिए डिजाइन किए गए हैं।