Ulefone कंपनी को रफ एंड टफ यानी रग्ड स्मार्टफोन बनाने के लिए जाना जाता है। कंपनी ने अब अपना नया रग्ड फोन Ulefone Armor Mini 20 लॉन्च किया है। यह एक कॉम्पेक्ट स्मार्टफोन है लेकिन बेहद दमदार स्पेसिफिकेशंस इसमें देखने को मिलते हैं। फोन में Helio G99 4G चिपसेट लगा है। इसमें 64MP का इंफ्रारेड नाइट विजन कैमरा मिलता है जो बेहतरीन नाइट फोटोग्राफी का दावा करता है। फोन में 6200mAh की बैटरी है जिसके साथ 33W फास्ट चार्जिंग भी दी गई है। आइए जानते हैं इसकी कीमत और सभी खास फीचर्स के बारे में।
Ulefone Armor Mini 20 price
Ulefone Armor Mini 20 की कीमत 199.99 डॉलर (लगभग 16,900 रुपये) है। यह ऑफर प्राइस लिमिटिड टाइम के लिए है। ग्राहक इसे
AliExpress से खरीद सकते हैं। लिमिटिड टाइम ऑफर सेल 15 दिसंबर को खत्म हो जाएगी। उसके बाद स्मार्टफोन के लिए ज्यादा पैसे चुकाने होंगे।
Ulefone Armor Mini 20 specifications
Ulefone Armor Mini 20 में एडवांस्ड 6nm प्रोसेसिंग पर बना Helio G99 4G चिपसेट मिलता है। इसमें 64MP का इंफ्रारेड नाइट विजन कैमरा दिया गया है। दावा है कि नाइट फोटोग्राफी में यह बेहतरीन रिजल्ट देता है। यहां तक कि पूरे अंधेरे में भी यह डिटेल फोटो कैप्चर करने की क्षमता रखता है। फोन में 6200mAh की बैटरी है जिसके साथ 33W फास्ट चार्जिंग भी दी गई है। यह 15W वायरलेस चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है।
जैसा कि नाम से पता चलता है, फोन एक रग्ड डिवाइस है जो कठिन परिस्थितियों में इस्तेमाल के लिए डिजाइन किया गया है। कंपनी के अनुसार, यह 2 मीटर की ऊंचाई से गिरने पर भी नहीं टूट सकता है। यह वाटरप्रूफ बॉडी के साथ आता है। कंपनी का दावा है कि 2 मीटर पानी में यह 24 घंटे तक पड़ा रह सकता है और खराब नहीं होगा। इसके अलावा यह कठिन तापमान को भी सह सकता है। यह -30 डिग्री से लेकर 55 डिग्री सेल्सियस तक तापमान को झेल सकता है।
अन्य फीचर्स में बिल्ट-इन LED लाइट्स इसमें मिल जाती हैं। अगर एडवेंचर के शौकीन हैं तो रात में इसकी ये LED लाइट्स कैंपिंग लाइट्स के रूप में भी इस्तेमाल की जा सकती हैं। इसके अलावा इमरजेंसी लाइट्स के रूप में भी इन्हें उपयोग किया जा सकता है। खास बात ये भी है कि यह फोन एक पावरबैंक की तरह काम करता है जिससे दूसरे डिवाइसेज भी चार्ज हो सकते हैं।