नई स्मार्टफोन निर्माता टेनॉर ने भारतीय बाज़ार में कदम रख दिया है। और कंपनी ने बुधवार को अपना नया स्मार्टफोन टेनॉर ई लॉन्च कर दिया। नए 10.or E स्मार्टफोन को हुआक़िन टेक्नोलॉजी ने बनाया है और भारत में यह स्मार्टफोन एक्सक्लूसिव तौर पर अमेज़न इंडिया पर
उपलब्ध होगा। फोन के 2 जीबी रैम/16 जीबी स्टोरेज और 3 जीबी रैम/ 32 जीबी स्टोरेज की कीमत क्रमशः 7,999 रुपये और 8,999 रुपये है। फोन को ऐम गोल्ड और बियॉन्ड ब्लैक कलर वेरिएंट में उपलब्ध कराया जाएगा।
फ़ीचर की बात करें तो टेनॉर ई स्मार्टफोन एंड्रॉयड 7.1.2 नूगा पर चलता है। और कंपनी ने एंड्रॉयड 8.0 ओरियो अपडेट के साथ समय पर सिक्योरिटी अपडेट देने का भी वादा किया है। स्मार्टफोन की एक और अहम ख़ासियत है 4000 एमएएच की बैटरी। हैंडसेट में एक फिंगरप्रिंट सेंसर है जिसके बारे में कंपनी ने दावा किया है कि फोन 0.2 सेकेंड में अनलॉक हो जाएगा।
गौर करने वाली बात है कि, टेनॉर ई में अमेज़न ऐप, किंडल और प्राइम वीडियो पहले से इंस्टॉल आते हैं। फोन में एक डेली डील विज़ट होगा जो शुरुआत में ही डिवाइस सेट-अप के दौरान दिखेगा।
स्पेसिफिकेशन की बात करें तो, डुअल सिम सपोर्ट वाले टेनॉर ई में एक 5.5 इंच फुल एचडी (1080x1920 पिक्सल्स) डिस्प्ले है। फोन में एक ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 430 प्रोसेसर है। और जैसा कि हमने पहले बताया कि फोन दो रैम वेरिएंट में मिलेगा। कैमरे की बात करें तो, टेनॉर ई में 13 मेगापिक्सल सीएमओएस रियर सेंसर है जो पीडीएएफ से लैस है। फोन में सेल्फी और वीडियो चैट करने के लिए 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा है।