2025 की सबसे चौंकाने वाली और अब शायद लंबे समय तक विवाद और चर्चा का विषय रहने वाली टेक कहानी सामने आई है और उसके पीछे का नाम है Soham Parekh। एक ऐसा भारतीय इंजीनियर जिसने अमेरिका की Y Combinator-बैक्ड कई स्टार्टअप्स में एक साथ नौकरी कर चूना लगा दिया। सोहम ने मूनलाइटिंग करने का यह दावा कुछ इंटरव्यू में कबूल भी किया है और इसके पीछे का कारण भी शेयर किया है।