1.43 इंच AMOLED डिस्प्ले के साथ Lenovo Watch लॉन्च, 12 दिनों तक चलेगी बैटरी
Lenovo Watch बाजार में लॉन्च हो गई है। Lenovo Watch में 1.43 इंच की AMOLED डिस्प्ले दी गई है जिसका रेजॉल्यूशन 466 x 466 पिक्सल और 326 पीपीआई डेंसिटी है। Lenovo Watch की कीमत 489 युआन (लगभग 5,801 रुपये) है। हालांकि, शुरुआती खरीदार इसे 399 युआन (लगभग 4,708 रुपये) में पा सकते हैं। फिटनेस के मामले में लेनोवो स्मार्टवॉच में 70 स्पोर्ट्स मोड शामिल हैं।