इस सैटेलाइट को भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने अमेरिकी स्पेस एजेंसी NASA के साथ मिलकर बनाया है।इस सैटेलाइट के ऑर्बिट में पहुंचने के बाद इसके डुअल-फ्रीक्वेंसी राडार एक दिन में धरती का 14 बार चक्कर लगाएंगे। इससे प्रत्येक 12 दिनों में धरती पर सभी जमीन और बर्फ की सतहों की स्कैनिंग की जाएगी। यह सैटेलाइट धरती की सतह पर 1 सेंटीमीटर जितने बदलाव को भी रिकॉर्ड कर सकेगा।
'Demand-Driven' मोड का मूल रूप से मतलब है कि जब सैटेलाइट लॉन्च किया जाता है, तो यह पहले ही पता चल जाता है कि अंतिम ग्राहक कौन होने जा रहे हैं और किस तरह का उपयोग और प्रतिबद्धता होगी, ताकि कक्षा में जाने के बाद आप इस उपग्रह क्षमता का बहुत प्रभावी उपयोग कर सकें।