Samsung Galaxy M42 5G को लेकर कंफर्म कर दिया गया है कि यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 750जी प्रोसेसर से लैस होगा और इसमें Knox mobile security फीचर किया जाएगा। Samsung Galaxy M42 5G की कीमत भारत में 20,000 रुपये से 25,000 रुपये के बीच हो सकती है।
अमेज़न ने यह भी पुष्टि की है कि Samsung Galaxy M42 5G स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 750जी प्रोसेसर से लैस होगा और इसको लेकर टीज़ किया गया है कि यह Samsung Knox security के साथ-साथ Samsung Pay के साथ दस्तक देगा।
यूं तो रिपोर्ट दावा करती है कि सैमसंग अपने आगामी गैलेक्सी एम42 पर तेज़ी से काम कर रही है, लेकिन यह भी याद दिला दें कि इस साल जून में कंपनी ने Galaxy M41 के प्रोडक्शन को बंद कर दिया था।