ये दोनों टैबलेट सेल्युलर वेरिएंट में उपलब्ध होंगे जो 5G नेटवर्क से कनेक्ट किए जा सकेंगे। इन्हें ग्रे, लैवेंडर, मिंट और सिल्वर कलर्स में उपलब्ध कराया जाएगा
फोल्डेबल फोन के अलावा, Samsung 11 अगस्त को होने वाले इवेंट में Galaxy Watch 4 और Galaxy Watch Active 4 स्मार्टवॉच, Galaxy S21 FE स्मार्टफोन और Galaxy Buds 2 truly wireless (TWS) ईयरबड्स को भी लॉन्च कर सकती है।