Perseverance रोवर इस ग्रह के भूविज्ञान और पिछले क्लाइमेट के बारे में भी जानकारी जुटाएगा। इससे मंगल ग्रह पर मानवीय मिशन के पहुंचने का रास्ता बन सकता है। यह इस ग्रह से चट्टान और धूल एकत्र करने वाला पहला मिशन होगा
अगले 2 महीनों में पर्सवेरेंस रोवर मंगल ग्रह की सतह से चट्टान और मिट्टी के नमूने वाली कुल 10 ऐसी टाइटेनियम ट्यूब को जमा करेगा। इन सैंपल्स को ‘थ्री फोर्क्स’ नाम की जगह पर रखा जा रहा है।