IFA 2025 में Dreame का हाई-टेक शो, पेश किए स्मार्ट वैक्यूम्स
IFA 2025 में Dreame Technology ने स्मार्ट होम सॉल्यूशन्स की एक रेंज पेश की। कंपनी ने Cyber X दिखाया, जो Bionic QuadTrack सिस्टम की मदद से 25 सेंटीमीटर तक की सीढ़ियां चढ़ सकता है और एक बार की चार्जिंग में पांच फ्लोर साफ कर सकता है। इसमें Smart 3DAdapt Vision System और 6,400 mAh बैटरी दी गई है। इसके साथ Dreame ने Cyber10 Ultra भी पेश किया, जिसमें CyberDex Hyper-Flex Arm और Multi-Tool सिस्टम शामिल है।