प्रदूषण से बचाव के लिए ये 5 फेस मास्क करेंगे एयर प्यूरीफायर के तौर पर काम
वायु प्रदूषण के इस माहौल में फास्क मास्क काफी राहत प्रदान करते हैं। AirGearPro G-500 एक रीयूजेबल मास्क है जो कि A1P2 फिल्टर के साथ आता है। वहीं 3M Half Facepiece Reusable Respirator 6200 एक आधे चेहरे को कवर करने वाला मास्क है। इसके अलावा TORIOX Gas Mask एक फुल फेस रेसपिरटर गैस मास्क है जो कि कई बार उपयोग किया जा सकता है।