...तो यह है रिलायंस जियो का 1,500 रुपये वाला 4जी वीओएलटीई फ़ीचर फोन?
कुछ दिनों पहले पता चला था कि रिलायंस जियो जल्द 4जी वॉयस ओवर एलटीई के साथ आने वाले सस्ते फ़ीचर फोन लॉन्च कर सकती है। ये फ़ीचर फोन अनिलिमिटेड वॉयस कॉल की सुविधा के साथ आएंगे और कीमत 1,500 रुपये के करीब होगी। पहले नज़र में यह जानकारी थोड़ी चौंकाने वाली थी। मज़ेदार बात यह है कि गैजेट्स 360 को इस फोन की कथित तस्वीर मिली है।