Redmi Band 2, पुराने रेडमी बैंड के अपग्रेड के तौर पर आएगा। इस नए बैंड में एक नया डिजाइन और नए फीचर्स मिलेंगे। रेडमी के हाल ही में आए टीजर से साफ होता है कि Redmi Band 2 में 1.47 इंच की बड़ी स्क्रीन होगी
Mi Watch Lite चीन में नवंबर में लॉन्च हुई Redmi Watch का रीब्रांडेड वर्ज़न लगता है। रेडमी वॉच की कीमत चीन में CNY 299 (लगभग 3,300 रुपये) थी, मी वॉच की ग्लोबली कीमत भी इसके आसपास होनी चाहिए।