Redmi Turbo 5 Max जल्द होगा लॉन्च, MediaTek Dimensity हो सकता है चिपसेट
इस सीरीज के Redmi Turbo 5 Max को इस महीने चीन में लॉन्च किया जाएगा। Redmi ने इस स्मार्टफोन में अधिक कैपेसिटी वाली बैटरी के साथ फ्लैगशिप लेवल का परफॉर्मेंस होने का टीजर दिया है। हाल ही में चीन की 3C साइट पर एक स्मार्टफोन की मॉडल नंबर - 2602BRT18C के साथ लिस्टिंग हुई थी। यह Redmi Turbo 5 Pro हो सकता है।