Redmi Note 14 SE 5G भारत में लॉन्च: 6GB रैम, 5010mAh बैटरी और Dolby Vision सपोर्ट, जानें कीमत
Redmi Note 14 SE 5G को आज इंडिया में लॉन्च कर दिया गया है। Redmi Note 14 SE 5G का इंडिया में प्राइस 14,999 रुपये है, जिसमें 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट आता है। फोन को Crimson Art, Mystic White और Titan Black कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। स्मार्टफोन की सेल 7 अगस्त से Flipkart व Mi.com पर ऑनलाइन और पार्टनर रिटेल चैनल्स पर शुरू होगी। ऑफर्स की बात करें, तो शुरुआती ग्राहकों को चुनिंदा बैंक कार्ड के जरिए 1,000 रुपये की फ्लैट छूट मिलेगी, जिसके बाद इसकी इफेक्टिव कीमत 13,999 रुपये हो जाएगी।