Redmi Band 2, पुराने रेडमी बैंड के अपग्रेड के तौर पर आएगा। इस नए बैंड में एक नया डिजाइन और नए फीचर्स मिलेंगे। रेडमी के हाल ही में आए टीजर से साफ होता है कि Redmi Band 2 में 1.47 इंच की बड़ी स्क्रीन होगी
टीजर में वियरेबल्स का डिजाइन भी पता चलता है। Redmi Watch 3 में कंट्रोलर बटन राइट साइड में दिखाई दे रहा है जबकि इसमें स्ट्रैप ग्रीन कलर में बहुत शानदार दिख रहा है।