Redmi K80 Pro दिखा गीकबेंच पर! 16GB रैम और इस प्रोसेसर के साथ देगा दस्तक
Xiaomi के कई स्मार्टफोन्स पाइपलाइन में हैं। आने वाले दिनों में एक-एक करके इन्हें लॉन्च किया जा सकता है। कुछ दिनों पहले तीन नए शाओमी फोन्स चीन के 3C सर्टिफिकेशन प्लेटफॉर्म में दिखाई दिए थे, जिनका मॉडल नंबर- 24122RKC7C, 24127RK2CC और 24127RK2CC है। इनमें से दो मॉडल रेडमी के80 (Redmi K80) सीरीज स्मार्टफोन्स हो सकते हैं। हाल ही में 24122RKC7C मॉडल नंबर वाले फोन को गीकबेंच डेटाबेस में भी देखा गया है। यह रेडमी के80 प्रो हो सकता है।