Realme फोन के लिए डुअल-सेल बैटरी सिस्टम कोई नई बात नहीं है, कंपनी ने इससे पहले Realme X2 Pro में यह सिस्टम पेश किया था। यह फोन दो 2,000 एमएएच सेल्स के साथ आया था।
Realme X2 Pro: रियलमी एक्स2 प्रो में 50 वॉट SuperVOOC Flash Charge टेक्नोलॉजी होगी। हाल ही में पेश किए गए 65 वॉट SuperVOOC Flash Charge टेक्नोलॉजी को इस फोन का हिस्सा नहीं बनाया जाएगा।