Realme X2 Pro हैंडसेट 50 वॉट SuperVOOC Flash Charge टेक्नोलॉजी से लैस होगा। कंपनी ने पहले 65 वॉट फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी का टीज़र ज़ारी किया था। लेकिन अब उस ट्वीट को डिलीट करके नया पोस्ट कर दिया गया है। Realme X2 Pro के टीज़र्स यूरोप और चीन में जारी हुए हैं। यह इशारा है कि फोन को इन मार्केट में जल्द ही लॉन्च किया जाएगा। इस फोन को एशियाई मार्केट में भी लॉन्च किया जाना है। Realme X2 Pro में स्नैपड्रैगन 855+ प्रोसेसर होने की पुष्टि पहले ही हो चुकी है।
Realme Europe ने ट्विटर पर अपनी गलती को सुधारते हुए नया
टीज़र ज़ारी किया है।
रियलमी एक्स2 प्रो में 50 वॉट SuperVOOC Flash Charge टेक्नोलॉजी होगी। हाल ही में पेश किए गए
65 वॉट SuperVOOC Flash Charge टेक्नोलॉजी को इस फोन का हिस्सा नहीं बनाया जाएगा। बता दें कि 50 वॉट फास्ट चार्जिंग वाली तकनीक को
ओप्पो आर17 प्रो में भी दिया गया था। यह 35 मिनट में 3,700 एमएएच की बैटरी को फुल चार्ज कर देती है। वहीं, 65 वॉट चार्जर मात्र 27 मिनट में 4,000 एमएएच बैटरी को फुल चार्ज कर देगा।
Realme X2 Pro Camera
Realme X2 Pro में
चार रियर कैमरे होंगे। इसमें भी 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया जाएगा। इसके साथ 115 डिग्री लेंस वाला अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा होगा। फोन में सुपर मैक्रो लेंस होने का भी टीज़र ज़ारी किया गया है। रियलमी एक्स2 प्रो का कैमरा सेटअप 20x हाइब्रिड ज़ूम के साथ आएगा।
इस फीचर को Oppo Reno 2 में भी दिया गया था। इसके अलावा फोन में 90 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले होगा। भले ही रियलमी एक के बाद दूसरा टीज़र ज़ारी कर रही है। लेकिन फोन के लॉन्च की तारीख के बारे में कुछ नहीं बताया गया है।