Realme 8 सीरीज़ आज 24 मार्च को भारत में लॉन्च होने वाली है, जिसमें Realme 8 और Realme 8 Pro स्मार्टफोन शामिल होंगे। लॉन्च से पहले इन दोनों स्मार्टफोन्स के लिए भारत में प्री-बुकिंग Realme India site और Flipkart पर शुरू की गई थी।
रियलमी नार्जो 10 की सेल जैसे कि हमने पहले बताया आज दोपहर 12 बजे Flipkart और Realme website पर शुरू होने वाली है। भारत में Realme Narzo 10 का एक मात्र वेरिएंट 4 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज उपलब्ध है, जिसकी कीमत 11,999 रुपये है।