Realme GT 8 Pro का लॉन्च आज भारत में होने जा रहा है। यह फोन बीते अक्टूबर में चीन में लॉन्च हुआ था। अब कंपनी इसे इंडियन मार्केट में उतारने जा रही है। फोन Flipkart पर बेचा जाएगा जिसके लिए लाइव पेज भी जारी किया जा चुका है। पावरफुल स्नैपड्रैगन चिपसेट से लैस यह फोन 2K डिस्प्ले के साथ आने वाला है जिसमें 144Hz का रिफ्रेश रेट दिया गया है।
चीन के बाद अब आईकू 13 स्मार्टफोन का भारत में भी आगाज हो गया है। iQOO 13 की भारत में कीमत 12GB+256GB मॉडल के लिए 54,999 रुपये होगी। इसका 16GB+512GB मॉडल 59,999 रुपये में लिया जा सकेगा। यह दो कलर ऑप्शंस- लीजेंड (वाइट) और नार्डो ग्रे में आया है। प्री-बुकिंग शुरू होगी 5 दिसंबर से एमेजॉन पर।