Realme C85 Pro में मिलेगी 7000mAh बैटरी, जबरदस्त मजबूती! लॉन्च से पहले कीमत का भी खुलासा
Realme जल्द ही अपने नए स्मार्टफोन Realme C85 Pro के साथ बजट मार्केट में बैटरी पावर का नया रिकॉर्ड बनाने जा रहा है। कंपनी अपने अपकमिंग C85 Pro में बड़ी 7,000mAh सिलिकॉन-कार्बन बैटरी देने वाली है, जो इस सीरीज के लिए इतनी बड़ी बैटरी के साथ आने वाला पहला फोन होगा। कंपनी यह दावा भी कर रही है कि फुल चार्ज में ये बैटरी दो दिन तक निकाल सकती है। इसके अलावा, Realme C85 Pro के कई अन्य मुख्य स्पेसिफिकेशन्स का भी खुलासा किया गया है।