91mobiles Hindi की एक रिपोर्ट में शेयर की गई मार्केटिंग इवेज बताती है कि Realme C75 में 120Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले होगा। स्क्रीन साइज फिलहाल साफ नहीं है, लेकिन फोन में Eye Comfort Mode जैसी बेसिक विजुअल फीचर्स मौजूद रहेंगे, जो अब बजट फोनों में भी कॉमन हो चुके हैं। फोन में MediaTek Dimensity 6300 प्रोसेसर दिए जाने की उम्मीद है। यह फोन Android 15 पर चलेगा।
स्मार्टफोन मार्केट पर सबकी निगाहें हैं कि जाते-जाते इस साल के अंत में कौन से नए स्मार्टफोन्स मार्केट में आएंगे। तो आपको बता दें कि आने वाले दिनों में Vivo, Honor, Realme, Poco जैसी चार कंपनियों के स्मार्टफोन मार्केट में दस्तक देने वाले हैं। Honor GT, Vivo Y300 5G फोन 16 दिसंबर को मार्केट में आएंगे। वहीं, Realme 14x को कंपनी भारत में 18 दिसंबर को लॉन्च करेगी।
वियतनाम में रियलमी का नया स्मार्टफोन Realme C75 लॉन्च हो गया है। Realme C75 में 6.72 इंच की IPS LCD डिस्प्ले दी गई है। यह स्मार्टफोन MediaTek Helio G92 Max चिपसेट से लैस है। C75 के रियर में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 14 पर बेस्ड Realme UI 5.0 पर काम करता है।