Realme India के प्रमुख माधव सेठ ने ट्वीट किया है कि कुछ नया और रोचक आने वाला है। इसके बारे में रियलमी कम्युनिटी के सवाल-जवाब के अगले सत्र में खुलासा किया जाएगा।
टिप्सटर @byhimanshu के मुताबिक, Realme 7i को अक्टूबर महीने में दो रंग में लॉन्च किया जा सकता है। भारत में यह फ्यूज़न ग्रीन और फ्यूज़न ब्लू रंग में आएगा।
दावा है कि Realme 7i स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 662 प्रोसेसर होगा। इसकी क्लॉक स्पीड 2 गीगाहर्ट्ज़ होगी। फोन का एक मात्र वेरिएंट 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वाला है।