स्मार्टफोन निर्माता ब्रांड सितंबर 2024 में कई स्मार्टफोन लॉन्च करने वाले हैं। इस महीने Apple की iPhone 16 सीरीज नए फीचर्स के साथ दस्तक देगी। Motorola Razr 50 लॉन्च किया जाएगा जो कि एक किफायती फोल्डेबल फोन है। इस बीच Huawei स्मार्टफोन डिजाइन लिमिट को पार करते हुए ट्राई-फोल्ड फोल्डेबल पेश करने के लिए तैयार है। इसके अलावा Redmi Note 14 सीरीज पेश होने की उम्मीद है।
Realme 8 Pro में क्वाड रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें f/1.88 अपर्चर वाला 108 मेगापिक्सल प्राइमरी Samsung HM2 सेंसर, f/2.25 अपर्चर और 119 डिग्री फील्ड ऑफ व्यू वाला 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड-एंगल लेंस और f/2.4 अपर्चर वाले दो 2 मेगापिक्सल के मैक्रो और ब्लैक एंड व्हाइट लेंस शामिल हैं।
हमें यह नहीं भूलना चाहिए कि Realme मार्च में लॉन्च हुआ था और उस समय के हिसाब से फोन अपने सेगमेंट में कुछ ऐसे फीचर्स लेकर आया था, जो काबिले-तारीफ थे, जैसे कि होल-पंच डिस्प्ले और 90Hz रिफ्रेश रेट पैनल।