क्वालकॉम ने सोमवार को स्नैपड्रैगन 820 फ्लैगशिप मोबाइल प्रोसेसर के अपग्रेडेड वर्ज़न स्नैपड्रैगन 821 को पेश किया। इस चिपसेट निर्माता के मुताबिक, नया क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 821 प्रोसेसर ज्यादा बेहतर स्पीड, पावर सेविंग और बेहतर एप्लिकेशन परफॉर्मेंस के साथ आएगा।