पिछले साल सितंबर में भारत में PUBG Mobile के बैन होने के बाद से कंपनी देश में इस गेम की वापसी पर काम कर रही है। PUBG: New State की घोषणा के दौरान कंपनी ने कहा था कि वह अभी भी देश में पबजी मोबाइल इंडिया पर फोकस कर रही है।
Krafton का कहना है कि डेवलपर्स को यह मुश्किल फैसला लेने का बेहद दुख है। उन्होंने घोषणा में प्लेयर्स को बताया कि वे टर्मिनेशन तक गेम का समान्य रूप से खेल सकेंगे और अपने बचे हुए L-COIN समेत इन-गेम क्रेटिड्स को इस्तेमाल कर सकेंगे।