Jaguar अब फुली-इलेक्ट्रिक कार मार्केट में एंटर करने जा रही है। कंपनी ने अपने फोर-डोर इलेक्ट्रिक GT प्रोटोटाइप को कैमोफ्लाज के साथ टीज किया है, जिसमें कार एक लंबे बोनट और स्लोपी रूफलाइन के साथ दिखाई देती है। भले ही कैमोफ्लाज में हो, लेकिन तस्वीरें Jaguar द्वारा एक नई डिजाइन शैली को अपनाए जाने की ओर इशारा करती हैं। इलेक्ट्रिक जीटी को 2026 में मार्केट में उपलब्ध कराए जाने की उम्मीद कीजा रही है।
पोर्श ने Taycan इलेक्ट्रिक कार को सितंबर 2019 में घोषित किया था और कंपनी इस कार को भारत में 2020 की शुरुआत में पेश करने वाली थी, लेकिन कोविड महामारी के चलते लॉन्च को टाल दिया गया था।